रांची: नवनिर्मित कांटाटोली फ्लाइओवर के गार्डवॉल में दरार दिख रही है l पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से दरार साफ नजर आने लगी हैl रविवार को फ्लाइओवर में आयी दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीl इसके बाद नगर विकास सचिव सुनील कुमार के निर्देश पर जुडको की टीम फ्लाइओवर का निरीक्षण करने पहुंचीl सचिव को दी गयी रिपोर्ट में जुडको ने बताया है कि फ्लाइओवर पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत स्थिति में हैl रिपोर्ट में बताया गया है कि सेगमेंट गर्डर प्रणाली से बने फ्लाइओवर में बीम या गर्डर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन और वॉल पर कंस्ट्रक्शन एक्सपेंशन के लिए जगह रखी गयी हैl एक्सपेंशन वकंस्ट्रक्शन ज्वाइंट के बीच की खाली जगह पर थर्मोकोल की फिलिंग की जाती हैl थर्मोकोल जोड़ों को सिकुड़ने और फैलने में सहायता करता है, जिससे फ्लाइओवर पर दरारों को बनने से रोका जा सकता हैl ज्वाइंट में डाला गया थर्मोकोल बारिश के कारण बाहर निकल गया है, जिससे वहां दरार दिख रही हैl सचिव ने एक्सपेंशन के लिए छोड़ी गयी सभी दरारों को भरने का निर्देश दिया हैl