28 June 2025 Current Affairs

1.निम्न में से कौन 30 बिलियन डॉलर से अधिक ब्रांड वैल्यू वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है?
A. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
B. इंफोसिस
C. टाटा ग्रुप
D. महिंद्रा ग्रुप

2.हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने प्रति वर्ष किस तारीख को ‘नया बांग्लादेश दिवस’ मनाने की घोषणा की है?
A. 01 अगस्त
B. 05 अगस्त
C. 08 अगस्त
D. 18 अगस्त

3.नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहाँ आयोजित 7वें हेलीकॉप्टर और छोटे विमान शिखर सम्मेलन में डीजीसीए के तहत एक हेलीकॉप्टर निदेशालय की घोषणा की है?
A. मुंबई
B. दिल्ली
C. पुणे
D. हैदराबाद

4.हाल ही में किस राज्य ने 80,000 करोड़ रुपये की लागत के शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी प्रदान की है?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. कर्नाटक
D. महाराष्ट्र

5.जून 2025 में किस राज्य वन्यजीव बोर्ड ने अपने अरलम वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर “अरलम तितली अभयारण्य” कर दिया है?
A. सिक्किम
B. अरुणाचल प्रदेश
C. केरल
D. पश्चिम बंगाल

6.हाल ही में कौन HIV के मां से बच्चे में संचरण को समाप्त करने के लिए “डब्ल्यूएचओ गोल्ड टियर” का दर्जा प्राप्त करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है?
A. मिस्र
B. लीबिया
C. मोरक्को
D. बोत्सवाना

7.हाल ही में किसके द्वारा आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका पर आधारित पुस्तक “द इमरजेंसी डायरीज़” का विमोचन किया गया है?
A. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
B. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
C. गृहमंत्री अमित शाह
D. वित्त मंत्री निर्मलारमण

8.भारत सरकार द्वारा किस तारीख को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया?
A. 25 जून
B. 26 जून
C. 27 जून
D. 28 जून

9.हाल ही में भारतीय सेना द्वारा कहाँ ‘ऑपरेशन बिहाली’ अभियान शुरू किया गया है?
A. अमृतसर
B. उधमपुर
C. जम्मू
D. लद्दाख

10.हाल ही में किस देश की सरकार ने 5 अगस्त को “जुलाई विद्रोह दिवस” घोषित किया है?
A. पाकिस्तान
B. बांग्लादेश
C. श्रीलंका
D. नेपाल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top